Today Gujarati News (Desk)
आमतौर पर गाडी चलते वक़्त बहुत काम ही बार होता है जब कोई सड़क सुरक्षा से जुड़े डिस्प्ले बोर्ड पर ध्यान देता होगा. लेकिन मुंबई के एक इलाके में तब वहां से गुजर रहे लोग बार बार मुड़कर डिस्प्ले बोर्ड देख रहे थे जब उस बोर्ड पर रोड सेफ्टी की जानकारी की जगह भद्दी भद्दी गालियां डिस्प्ले हो रही थी. यह घटना पाम बीच रोड के नेरुल खंड पर नवीं मुंबई नगर निगम (NMMC) की बताई जा रही हैं. यहाँ पर लगे हुए इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड पर अचानक से उस दिन गालियों भरी बातें डिस्प्ले हो रही थी. डिस्प्ले बोर्ड पर हिंदी में अपशब्द बोले जा रहे थे. उस पर मां की गाली दी जा रही थी. बताया जा रहा है कि इस बोर्ड पर केवल सड़क सुरक्षा से जुड़ा एक ही मैसेज डिस्प्ले होता था. ये बोर्ड चालकों को 60 किलोमीटर प्रति घंटा से गाड़ी चलने का संदेश देता है. उस समय जो भी वहां से गुजर रहा था वो उस पर लिखी बात को देख कर हैरान था. कई लोगों ने उस बोर्ड की वीडियो और तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर भी डाली.
प्रशासन का ढीलापन
सोशल मीडिया पर खबर ने तेजी पकड़ी. कई लोग इसकी लापरवाही को लेकर प्रशासन से सवाल कर रहे थे. लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर प्रशासन के ट्विटर अकाउंट को टैग भी किया. जैसे ही प्रशासन को इस घटना का पता चला, उसने उस डिस्प्ले बोर्ड में सप्लाई होने वाली बिजली कट की गई और डिस्प्ले बोर्ड को ऑफ किया गया. अब तक ये पता नहीं चल सका है कि यह बदतमीजी आखिर किसने की है. नवीं मुंबई नगर निगम से अब तक इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.