Today Gujarati News (Desk)
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से सभी को हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. इसकी जानकारी जिसे भी हो रही है, वह हैरत में पड़ गया है. दरअसल गाजीपुर में एक सब्जी बेचने वाले के बैंक खाते में किसी ने 172.81 करोड़ों रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं. जिसके कारण अब यह सब्जी वाला आयकर विभाग के रडार पर आ गया है. जानकारी के अनुसार खाते में 172 करोड़ से ज्यादा की रकम एक साथ आने पर आयकर विभाग ने किसान को इनकम टैक्स नहीं देने का नोटिस दिया है.मिल रही जानकारी के अनुसार जिस सब्जी बेचने वाले के बैंक खाते में 172 करोड़ से ज्यादा की रकम जमा की गई है, उसका नाम विनोद रस्तोगी बताया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में विनोद रस्तोगी की ओर से कहा गया है कि उसे इसकी कोई जानकारी नहीं है. विनोद रस्तोगी के अनुसार उनके डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर किसे ने फर्जी अकाउंट बनाकर इस तरह की हेरफेर की है.
सब्जी बेचने वाले के खाते में 172 करोड़
बताया जा रहा है कि जब विनोद रस्तोगी को यूनियन बैंक में उनके एक खाते में 172.81 करोड़ रुपए पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं देने पर वाराणसी सर्किल के इनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस मिला, तब वह इस मामले में जानकारी लेने इनकम टैक्स के ऑफिस पहुंचे. जहां उन्हें जानकारी हुई कि आयकर विभाग की ओर से जिस बैंक खाते के लिए उन्हें नोटिस भेजा गया है, उसे तो उन्होंने खोला ही नहीं है.
सही जांच का जताया भरोसा
फिलहाल इस मामले की जानकारी होने के बाद आयकर विभाग की ओर से विनोद रस्तोगी को भरोसा दिलाया गया है कि वह इस मामले की तह तक जाकर जांच करेंगे. वहीं बताया जा रहा है कि आयकर विभाग का यह नोटिस विनोद रस्तोगी को मिलने के बाद वह सीधे स्थानीय पुलिस के पास गया था. जहां से उसे साइबर सेल भेजा गया था. फिलहाल इस तरह का मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया है.