Today Gujarati News (Desk)
दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार देर रात शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। आज पहले उनका मेडिकल किया जाएगा और फिर उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई अदालत से दो हफ्ते की रिमांड भी मांग सकती है। उसका कहना है कि सिसोदिया ने जांच में सहयोग नहीं किया और जवाब देने में टाल-मटोल करते रहे। इस बीच आखिर वो कौन से 8 सवाल थे जो सीबीआई ने सिसोदिया से 8 घंटे की लंबी पूछताछ के दौरान पूछे हैं। आइए देखते हैं।
सीबीआई के सिसोदिया से वो 8 सवाल
सवाल 1- क्या आपने DANICS के अधिकारी सी अरविंद को कॉल कर सीएम केजरीवाल के यहां आने को कहा था? केजरीवाल के आवास पर आपने सी अरविंद को GoM रिपोर्ट का ड्राफ्ट सौंपा था?
सवाल 2- क्या GoM मीटिंग में प्राइवेट संस्थाओं को थोक व्यापार देने पर भी कोई चर्चा हुई थी?
सवाल 3- क्या इस मीटिंग में यह भी चर्चा हुई थी कि प्राइवेट संस्थाओं के लिए 12 फीसदी का मार्जिन तय कर दिया जाएगा?
सवाल 4- इस 12 फीसदी मार्जिन में कथित तौर पर 6 फीसदी कथित रिश्वत ली गई थी? अगर हां तो कुलमिलाकर रिश्वत के रूप में कितने पैसे आए?
सवाल 5- आपके बिजनेसमैन अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे से क्या रिश्ते हैं?
सवाल 6- नई एक्साइज पॉलिसी बनाते समय आपकी एक्साइज कमिश्नर और दो और एक्साइज अधिकारियों से क्या चर्चा हुई थी?
सवाल 7- क्या इस दौरान आपने कई मोबाइल फोन का उपयोग किया था जिसमें से ज्यादातर फोन दूसरे के नाम पर थे?
सवाल 8- क्या आपने नई एक्साइज पॉलिसी के लिए कंपिटेंट अथॉरिटी से इसकी परमिशन ली थी?