गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने कई उम्मीदवारों को चुनाव की तैयारी करने को कह दिया है और उम्मीदवार भी तैयारी में जुट गए हैं। अहमदाबाद के कई इलाकों में उम्मीदवारों ने बैनर लगाकर तैयारी शुरू की है। अहमदाबाद में भाजपा का गढ़ माने जाने वाले घाटलोडिया सीट पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चुनाव लड़ने वाले हैं।
वहीं, कांग्रेस उनके खिलाफ थलतेज नगरपालिका के पूर्व सदस्य मुकेश पांचाल को मैदान में उतार सकती है। सूत्रों का कहना है कि जातिगत समीकरण के आधार पर कांग्रेस मुकेश पांचाल को चुनाव लड़ाकर ओबीसी कार्ड खेलेगी।
घाटलोडिया में सीएम के खिलाफ ओबीसी उम्मीदवार क्यों?
कांग्रेस ने घाटलोडिया में पाटीदार भूपेंद्र पटेल के खिलाफ ओबीसी कार्ड खेलते हुए मुकेश पांचाल को टिकट देने की तैयारी की है। पाटीदारों के 91 हजार के सामने ओबीसी मतदाता 1,34,720 हैं। इसके अलावा कांग्रेस के पारंपरिक माने जाने वाले दलित समाज के 71,500 वोट हैं।
सभी विधायकों से तैयार रहने को कहा
कांग्रेस आधिकारिक रूप से दो-चार को छोड़कर बाकी सभी विधायकों को टिकट देगी, यह तय है। पार्टी ने विधायकों से स्पष्ट कह दिया है कि चुनाव की तैयारी कर सकते हो। इसी प्रकार कांग्रेस ने कुछ उम्मीदवारों के कान में कह दिया है कि तुम्हें टिकट मिलेगा, तैयारी करो। अहमदाबाद के घाटलोडिया में मुकेश पांचाल को कहा गया है कि तुम तैयारी कर सकते हो। इसके अलावा वेजलपुर में राजेंद्र पटेल, साबरमती में डॉ. जीतू पटेल और अमराईवाड़ी में धर्मेन्द्र पटेल को तैयारी करने की सूचना मिल गई है।