टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
हिमाचल प्रदेश में तीन एग्जिट पोल्स के मुताबिक बीजेपी की सरकार बचती दिख रही है। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत ने ईटीजी के साथ सर्वे किया है। उसके मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 38 सीटें बीजेपी के खाते में दिख रही है जबकि कांग्रेस को 28 सीटें ही मिल रही हैं। इस सर्वे में आप का हिमाचल में खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है। वहीं, आर-भारत और पी मार्क के सर्वे के अनुसार हिमाचल प्रदेश में बीजेपी 36 सीटें लेकर सरकार बचाने में कामयाब होती दिख रही है जबकि कांग्रेस को 30 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। इसने आप के खाते में भी एक सीट डाली है। जी न्यूज और बार्क के सर्वे में हिमाचल प्रदेश में 38 जबकि कांग्रेस को 23 सीटें मिलती दिख रही हैं। इस सर्वे में भी आप को एक सीट मिलती दिख रही है।
सी-वोटर और आज तक के सर्वे के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 44 प्रतिशत महिलाओं और 40 प्रतिशत पुरुषों ने बीजेपी का समर्थन किया। वहीं, कांग्रस को 43 प्रतिशत महिलाएं एवं 45 प्रतिशत पुरुष अपना समर्थन देते दिख रहे हैं। बीजेपी को 34 प्रतिशत एससी, 44 प्रतिशत एसटी, 7 प्रतिशत मुस्लिम, 46 प्रतिशत ओबीसी और 50 प्रतिशत गिरथ वोट मिल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस को 52 प्रतिशत एससी, 43 प्रतिशत एसटी, 65 प्रतिशत मसुलमान, 43 प्रतिशत ओबीसी और 34 प्रतिशत गिरथ मतदाताओं का समर्थन मिलता दिख रहा है।