टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 2002 में दंगाइयों को सबक सिखाने वाले बयान पर निशाना साधा. गुजरात के सबसे बड़े मुस्लिम बस्ती जुहापुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, “अमित शाह ने आज एक सार्वजनिक रैली के दौरान एक बयान दिया कि उन्होंने 2002 में गुजरात के दंगाइयों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबक सिखाया. जिससे राज्य में स्थायी शांति स्थापित हुई.
अमित शाह के इसी बयान पर ओवैसी ने कहा, “मैं इस (अहमदाबाद) निर्वाचन क्षेत्र के सांसद अमित शाह को बताना चाहता हूं कि 2002 में आपने जो सबक सिखाया था, वह यह था कि बिलकिस के बलात्कारी आपके छोड़े जाएंगे. आपने जो सबक सिखाया वह यह था कि आप बिलकिस की तीन साल की बेटी के हत्यारों को रिहा करो. आपने हमें यह भी सिखाया कि एहसान जाफरी को मारा जा सकता है.”
2002 mein Kaunsa sabaq sikhaya tha @amitshah? Naroda Patiya ka sabaq? Gulberg ka sabaq? Best Bakery ka sabaq? Bilqis Bano ka sabaq? pic.twitter.com/aV3hWC2Ab4
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 25, 2022