टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9 से लेकर 12 तक के छात्रों की मूल्यांकन परीक्षा प्रश्न बैंक आधारित लेने का निर्णय लिया है। इसका पैटर्न 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के आधार पर तैयार किया है। बोर्ड ने प्रश्न बैंक आधारित मूल्यांकन परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम भी तैयार किया है, जिसे 15 जनवरी तक पढ़ाया जाएगा। दिसंबर 2022 में प्रश्न बैंक आधारित मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई थी। बोर्ड ने इस बार की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 19 और 20 जनवरी को परीक्षा होगी।
25 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाएंगे
बोर्ड परीक्षा के दिन सुबह 8:00 बजे स्कूलों में प्रश्न बैंक भेजेगा। परीक्षा में 25 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा। 19 जनवरी को कक्षा नौ और 10 की गुजराती प्रथम और द्वितीय भाषा की परीक्षा ली जाएगी। जबकि कक्षा 11वीं और 12वीं साइंस के प्रथम चरण में रसायन विज्ञान और दूसरे चरण में भौतिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। कक्षा 11 और कक्षा 12 के कॉमर्स में पहले सेशन में समाजशास्त्र और दूसरे सेशन में स्टेटिक्स व मनोविज्ञान की परीक्षा ली जाएगी।
एक दिन में विषय की होगी परीक्षा
1 दिन में दो विषयों की परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है। 20 जनवरी को 9 और 10 के लिए पहली पाली में सामाजिक विज्ञान और दूसरी पाली में गणित की परीक्षा ली जाएगी। कक्षा 11वीं और 12वीं साइंस के लिए पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा के आधार पर छात्रों को पता चलेगा कि बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है।