टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात कुछ दिनों में अपनी अगली सरकार के लिए मतदान करने के लिए तैयार है, व्यस्त चुनाव प्रचार के बीच प्रतिद्वंद्वी दलों के बीच तकरार तेज हो गई है। शनिवार को, आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया ने आरोप लगाया कि मतदान वाले राज्य में एक जनसभा (जनसभा) पर पत्थर फेंके गए।
उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘चुनाव हारने की आशंका में आज कटारगाम विधानसभा में चल रही मेरी जनसभा पर भाजपा के गुंडों ने पथराव किया और सूरत के लिंबायत विधानसभा में भाजपा के गुंडों ने चाकुओं से हमला किया।’
इससे पहले भी हुए हमले पर भी उन्होंने ट्विटर पर विजुअल्स भी पोस्ट किए और कहा कि पथराव के बीच एक बच्चा घायल हो गया। इटालिया ने हिंदी में लिखा था, ‘कतारगाम विधानसभा चुनाव हारने के डर से बौखला गए भाजपाई गुंडों ने आज मेरी जनसभा पर पत्थरबाजी करी जिसमे एक छोटे बच्चा पत्थर लगने से घायल हुआ है।’
उन्होंने आगे कहा, अगर उन्होंने 27 साल में कुछ काम किया होता तो आज उन्हें आम आदमी पार्टी की जनसभा पर पत्थर फेंकने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। बीजेपी के जो लोग पत्थर फेंक रहे हैं, उन्हें जनता झाड़ू से जवाब देगी।’
बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों और राष्ट्रीय राजधानी में निकाय चुनावों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच कई बार नोक-झोंक हुई है। दिल्ली में आबकारी नीति का मामला और तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन के वीडियो पर विवाद कुछ मुद्दे रहे हैं। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही हैं।