टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है. गुजरात में एक चुनावी रैली के दौरान भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल को ‘आतंकवाद का समर्थक’ बताया था. इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने आज खुद को “विकास” करने वाला और भाजपा के “गाली और गुंडागर्दी की राजनीति” के खिलाफ खड़े होने वाले व्यक्ति के रूप में पेश किया.
पंजाब में इस साल की शुरुआत में अपनी जीत से उत्साहित आप ने गुजरात में बीजेपी को चुनौती देने के लिए जोरदार अभियान चलाया है. भाजपा यहां 27 साल से सत्ता में है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी का 13 साल का मुख्यमंत्री का कार्यकाल भी शामिल है. आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में एक पूर्व टीवी न्यूज एंकर इसुदान गढ़वी को पेशकर केजरीवाल गुजरात में “विकास” करने का दावा कर रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के कोर हिंदुत्व मतदाता को लुभाने के लिए भारतीय नोटों पर भगवान गणेश-लक्ष्मी के चित्रों की मांग भी केंद्र सरकार से की है.
अगर गंदी गाली गलौज चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए, गंदी राजनीति चाहिए तो इनको वोट दे देना। अगर स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें चाहिए तो मुझे वोट दे देना। https://t.co/kNtrOR2azB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 26, 2022