टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
Gujarat Vidhan Sabha Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका हैं और सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई है। इस चुनावी मौसम में बयानबाजी से नेताओं का एक-दूसरे पर हमला जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
आप सीएम के उम्मीदवार का बीजेपी पर निशाना
इसुदान गढ़वी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि गुजरात के लोगों का सत्तारूढ़ पार्टी से मोहभंग हो चुका है। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा पार्टी लगभग 25 वर्ष से लगातार सत्ता में है। पत्रकार से नेता बने इसुदान ने कहा कि गुजरात के लोग विधानसभा चुनावों में अपने अगले मुख्यमंत्री के रूप में एक विश्वसनीय नेता के लिए मतदान करेंगे।
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और वह 2024 तक केंद्र में सत्ता में रहेंगे, लेकिन गुजरात में विधानसभा चुनाव राज्य सरकार चुनने के लिए हो रहे हैं। गुजरात के लोग भाजपा और कांग्रेस के राज्य नेताओं से तंग आ चुके हैं। गुजरात में भाजपा और कांग्रेस पार्टी में कोई भी जननेता नहीं है, जबकि मुझे राज्य के हर हिस्से से समर्थन मिल रहा है।’