टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
भेड़िया का ट्रेलर आया तो सवाल ये उठा कि ये राहुल रॉय की जुनून कीकॉपी तो नहीं….क्या बॉलीवुड ने फिर पुराना माल चिपका दिया है…क्या कुछ नया किया है….हालांकि ट्रेलर में वीएफएक्स देखकर लोगों को मजा आया..सबने कहा कि आदिपुरुष से अच्छे हैं..लेकिन फिल्म कैसी है..क्या देखनी चाहिए…बताते हैं आपको
कहानी
ये कहानी है वरुण धवन की जो अरुणाचल प्रदेश जाते हैं..उन्हें एक प्रोजेक्ट पूरा करना है जिसके लिए जंगल काटने हैं…वहां जाकर वरुण को एक जानवार काट लेता है..और उसके बाद वरुण बन जाते हैं इच्छाधारी भेड़िया…इसके बाद वो लोगों को मारना शुरू करते हैं…और जिन्हें मारते हैं वो भी कुछ खास लोग ही होते हैं..कौन होते हैं वो लोग और इस भेड़िए का अंजाम क्या होता है..इसके लिए आपको थिएटर जाना होगा क्योंकि ये फिल्म थिएटर में ही देखी जानी चाहिए…
एक्टिंग
वरुण धवन ने भास्कर के किरदार में कमाल का काम किया है..कॉमेडी से लेकर सीरियस सीन तक में वरुण जमे हैं..जिन सीन में वो भेड़िया बनते हैं वो सीन भी कमाल हैं..और आप वो देखकर हैरान हो जाते हैं…कृति सेनन का काम अच्छा है…कृति जानवरों के डॉक्टर के किरदार में हैं…पहले तो आपको लगता है कि कृति का रोल अहम नहीं है लेकिन क्लाइमैक्स आते आते कृृति जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आती हैं…अभिषेक बनर्जी मेरे लिए फिल्म की जान रहे..अभिषेक की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है..वो हर थोड़ी देर में पंच मारते हैं और आप हंसते हैं…कई बार वो सिर्फ अपने एक्सप्रेशन से आपको हंसा देते हैं…अभिषेक अपने अंदाज से महफिल लूट ले जाते हैं..दीपक डोबरियाल ने भी शानदार काम किया…पांडा के किरदार में वो जमे हैं..नॉर्थ ईस्ट की एक्सेंट को उन्होंने बखूबी पकड़ा है ..वरुण के नॉर्थ ईस्ट के दोस्त के किरदार में Paalin Kabak ने अच्छा काम किया है.
कैसी है फिल्म
ये फिल्म शुरू से ही आपको बांधे रखती है…जल्द फिल्म मुद्दे पर आती है और आप कहानी के साथ जुड़ जाते हैं..हॉरर के साथ कॉमेडी का डोज आपको खूब एंटरटेन करता है…फिल्म के वीएफएक्स अच्छे हैं..आपको लगता ही नहीं कि ये ग्राफिक्स है…फिल्म में अरुणाचल की खूबसूरत लोकेशन्स भी देखने को मिलेंगी और आपका मन करेगा कि अरुणाचल जाएं..फिल्म ये मैसेज भी देती है कि जंगल बहुत जरूरी है और हमें उनके साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए और ये मैसेज बड़े एंटरटेनिंग तरीके से दिया जाता है…आपको ऐसा नहीं लगता कि आपको ज्ञान दिया जा रहा है…फिल्म के जरिए ये मैसेज भी दिया गया है कि नॉर्थईस्ट के लोग हमारे अपने हैं…जब नॉर्थ ईस्ट का शख्स वरुण से कहता है कि तुम लोग हमें चाइनीज बोलकर चि़ढ़ाते हो…हमें ब्रूस ली और जैकी चेन का भाई बहन समझते तो उसके दर्द को आप महसूस करते हैं.
म्यूजिक
फिल्म का म्यूजिक फिल्म की पेस के हिसाब से फिट बैठता है ..कहानी को आगे बढ़ाता है और आप गानों को एन्जॉय करते हैं ..सचिन जिगन ने म्यूजिक डिपार्टमेंट में अच्छा काम किया है.
डायरेक्शन
अमर कौशिक ने फिल्म को अच्छे से डायरेक्ट किया है..वो फिल्म पर पकड़ बनाए रहते हैं….कॉमिक पंच फिल्म की जान हैं…जो हर थोड़ी देर में आते हैं…फिल्म में वरुण धवन शहनाज गिल का डायलॉग बोलते हैं..मेरी कोई फीलिंग नहीं है..और ये शहनाज के फैन्स के दिल को छूने वाला है. कुल मिलकर भेड़िया को आप 3 D में एन्जॉय कर सकते हैं..मजा आएगा…आप एंटरटेन भी होंगे और फिल्म से कुछ लेकर थिएटर से बाहर आएंगे.