टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुर्जर नेता विजय सिंह बैंसला (Vijay Singh Bainsla) ने राजस्थान में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बाधित करने की धमकी दी है. इसपर कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बुधवार (23 नवंबर) को तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने गुर्जर नेता की धमकी से खुद को अलग रखते हुए कहा कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा सफल होगी.
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता विजय सिंह बैंसला ने कहा है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करेंगे. उनकी एक मांग सचिन पायलट को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की भी है. सचिन पायलट भी गुर्जर समुदाय से ही आते हैं. बैंसला ने कांग्रेस सरकार पर उनके समुदाय से किए गए वादों को पूरा नहीं करने का भी आरोप लगाया था.
सचिन पायलट ने बीजेपी को घेरा
इस मामले पर बात करते हुए सचिन पायलट ने बीजेपी पर गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी के साथी हमारी यात्रा से विचलित हैं, उनकी कोशिश हो सकती है कि वो हमारी यात्रा में बाधा डाले, लेकिन जनता समझदार है और सब चाहते हैं कि ये यात्रा राजस्थान में प्रवेश करे और यहां से नया आगाज हो. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के साथी कितना भी कोशिश करे हमारी यात्रा में बाधा डालने की, लेकिन फिर भी हमारी यात्रा काफी सफल होगी और ऐतिहासिक होगी.