टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi) बुधवार से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चार दिनों के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) में भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ शामिल होंगी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर यह जानकारी दी.
जयराम रमेश ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा के लिए आज भी विश्राम का दिन है. कल यात्रा बुरहानपुर के पास मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वहां 4 दिनों के लिए यात्रा में शामिल होंगी.’ बीते 7 सितंबर से आरंभ हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में अब तक प्रियंका गांधी शामिल नहीं हुई थीं. वह पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (HP Assembly Election 2022) में पार्टी के प्रचार अभियान में व्यस्त थीं.
सोनिया गांधी हो चुकी हैं यात्रा में शामिल
पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कर्नाटक के मांड्या में इस यात्रा का हिस्सा बनी थीं और राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की थी. राहुल गांधी और कई अन्य नेताओं ने सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से इस यात्रा की शुरुआत की थी. वे 3570 किलोमीटर की दूरी तय करके श्रीनगर पहुंचेंगे और वहीं पहुंचकर यह यात्रा संपन्न होगी.
23 नवंबर को एमपी पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में 23 नवंबर को प्रवेश करने वाली है. यह यात्रा महाराष्ट्र से होते हुए बुरहानपुर से एमपी में एंटर करेगी. हालांकि, इस यात्रा के शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए हैं. पहले राहुल गांधी पहले 27 नवंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू जा रहे थे. लेकिन, अब 26 तारीख को ही महू पहुंच जाएंगे. इसके अलावा, राहुल के महाकाल दर्शन के कार्यक्रम में भी कुछ बदलाव हुआ है. पहले 1 दिसंबर को वह उज्जैन में महालाकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने वाले थे, लेकिन अब एक दिन पहले ही उज्जैन पहुंच जाएंगे.