टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
भारतीय जनता पार्टी ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhan Sabha Election 2022) में वीरमगाम निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। हार्दिक का कहना है कि वह भाजपा को निराश नहीं करेंगे और सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। साथ ही हार्दिक ने कहा कि मुश्किल रास्तों पर चलकर उन्हें हमेशा सफलता प्राप्त हुई है।
हार्दिक बोले- पूरी शिद्दत से निभाऊंगा वीरमगाम की जिम्मेदारी
हार्दिक पटेल गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुट गए हैं। भाजपा ने उन्हें जिस वीरमगाम सीट से उतारा है, वहां से जीतना आसान नहीं होगा। हालांकि, हार्दिक ने कहा, ‘भाजपा को मैं बिल्कुल भी निराश नहीं करूंगा। मुझे दी गई जिम्मेदारी को निभाने के लिए कार्यकर्ताओं से कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा। मेरी कोशिश सभी को साथ लेकर वीरमगाम से जीत दर्ज करने की होगी। मुझे विश्वास है कि वीरमगाम के लोग भाजपा उम्मीदवार को जीत दिलाएंगे।’
गुजरात मेरी ‘जन्मभूमि’, ‘कर्मभूमि’ और ‘मातृभूमि’
वीरमगाम निर्वाचन क्षेत्र पर पिछले 10 साल से कांग्रेस का कब्जा रहा है। ऐसे में भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल के लिए राह आसान नहीं होती। हालांकि, हार्दिक पटेल ने कहा, ‘मैंने हमेशा मुश्किल राह पर चलकर सफलता हासिल की है, कभी घबराया नहीं। कांग्रेस भले ही इस सीट पर 10 साल से रही हो, लेकिन यह मेरी ‘जन्मभूमि’, ‘कर्मभूमि’ और ‘मातृभूमि’ है। ऐसे में लोग मुझे स्वीकार करना चाहेंगे।’