टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
पांच इंटरनेशनल अवॉर्ड विनिंग म्यूजिशियंस रविवार से शुरू होने जा रहे कतर 2022 फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में धूम मचाते नजर आ सकते हैं। डिपलो, किज डेनियल, नोरा फतेही, त्रिनिदाद कार्डोना और केल्विन हैरिस से आयोजकों की बातचीत जारी है। ये ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी दोहा के अल बिद्दा पार्क में होगी, जिसमें दुनिया भर के 20 से अधिक कलाकार शाम रंगीन करने के लिए मौजूद होंगे। खबर है कि अलग-अलग दिन अलग-अलग स्टेज पर डिप्लो 22 नवंबर को, किज 23 नवंबर को, नोरा 29 नवंबर को, त्रिनिदाद 1 दिसंबर को और केल्विन 10 दिसंबर को परफॉर्म करेंगे।
हिंदी गाने में करेगी परफॉर्म?
रिपोर्ट्स की माने तो नोरा फतेही हिंदी गानों पर परफॉर्म करेंगी। नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने की झलकियों को शेयर करते हुए लिखा था, ‘इस बार फीफा वर्ल्ड कप के लिए, ‘आधिकारिक वर्ल्ड कप एंथम विविधता के स्पर्श के साथ।’ भारत में 20 नवंबर यानी रविवार को फीफा वर्ल्डकप ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। भारतीय समयनुसार शाम साढ़े 8 बजे से ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी। इसमें कई कलाकार भाग लेंगे।
7 अक्टूबर को रिलीज हुआ था गाना
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इसका एंथम सॉन्ग ‘लाइट द स्काई’ रिलीज किया गया था। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही परफॉर्म करती आईं थीं। फीफा ने 7 अक्टूबर को गाना रिलीज किया था। इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था। फुटबॉल वर्ल्ड कप के एंथम सॉन्ग में आने के साथ ही नोरा फतेही शकीरा और जेनिफर लोपेज के क्लब में शामिल हो गई हैं। 2011 में साउथ अफ्रीका में हुए वर्ल्ड कप में शकीरा ने एंथम सॉन्ग वाका-वाका पर परफॉर्म किया था। वहीं 2014 में ब्राजील में हुए टूर्नामेंट में जेनिफर लोपेज ने एंथम सॉन्ग पर परफॉर्म किया था। नोरा जिस गाने पर परफॉर्म करेंगी उसे फेमस म्यूजिक निर्माता रेडऑन ने तैयार किया है।
पहली बार मिडिल-ईस्ट देश में मेजबानी
फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप पहली बार किसी मिडिल ईस्ट देश में खेला जा रहा है। इसके साथ ही यह पहला मौका होगा, जब टूर्नामेंट नवंबर-दिसंबर में खेला जाएगा। 29 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी। कतर के 5 अलग-अलग शहरों के 8 मैदानों पर मुकाबले होंगे। पहला मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा। तीन दिसंबर से नॉकआउट मुकाबले शुरू होंगे और 18 को फाइनल खेला जाएगा।