टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात के लोगों से कांग्रेस पर अपना वोट बर्बाद नहीं करने और इसके बजाय आप को वोट देने की अपील करते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी का सत्तारूढ़ भाजपा के साथ सीधा मुकाबला है।
केजरीवाल का दावा- कांग्रेस को सिर्फ चार-पांच सीटें ही मिलेंगी
अहमदाबाद पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने दावा किया कि एक और पांच दिसंबर को होने वाले 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ चार-पांच सीटें ही मिलेंगी और उसका मत प्रतिशत 13 प्रतिशत से नीचे गिर जाएगा। भाजपा गुजरात में 27 वर्षों से सत्ता में है।
भाजपा का मुकाबला सिर्फ AAP कर सकती है
इस बार, केजरीवाल की अगुआई वाली आप बार-बार जोर दे रही है कि कांग्रेस जमीन खो रही है और वह (आप) राज्य में खुद को भाजपा के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश करने के अभियान में जुटी हुई है। आप ने विधानसभा चुनावों के लिए अपने 178 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पहले ही कर दी है।
पूरी तरह ढह रही है कांग्रेस
अरविंद केजरीवाल ने अब भी कांग्रेस को वोट देने का मन बनाए रखे पार्टी के कट्टर मतदाताओं से अपील की कि वे ऐसा करके अपना वोट बर्बाद न करें। उन्होंने कहा, ‘उन्हें आप को वोट देना चाहिए जो आपके बच्चों और आपके परिवार को उम्मीद दे रही है।’ उन्होंने दावा किया कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कांग्रेस पूरी तरह ढह रही है। कोई कांग्रेस को वोट देने नहीं जा रहा।