टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
G-20 Summit 2022: चीनी नेता शी जिनपिंग (Chinese Leader Xi Jinping) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) की सोमवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले मुलाकात हुई। इस मुलाकात की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही है। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हो रही है, जिसमें ताइवान समेत कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेता एक-दूसरे से पहली बार मिले। दोनों की यह मुलाकात मंगलवार को ग्रुप आफ 20 (G20) शिखर सम्मेलन से पहले इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर हुई।
शी और बाइडन ने मिलाया हाथ
बाली में नुसा दुआ बे पर लग्जरी होटल मुलिया में बाइडन और शी ने चीनी और अमेरिकी झंडे की एक पंक्ति के सामने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। माना जा रहा है कि बाइडन और चिनफिंग के बीच ताइवान, यूक्रेन और उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर चर्चा होने की उम्मीद है। इस सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शामिल नहीं हो रहे हैं।
लावरेव करेंगे पुतिन का प्रतिनिधित्व
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Russian Foreign Minister Sergei Lavrov) जी20 शिखर सम्मेलन में पुतिन का प्रतिनिधित्व करेंगे। रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बाली पहुंचने के बाद लावरोव को अस्पताल ले जाने की खबर फर्जी थी।