टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
#BREAKING: At least 11 people injured in explosion in Istanbul, Turkey pic.twitter.com/J7vVhVRtIF
— Amichai Stein (@AmichaiStein1) November 13, 2022
तुर्की (Turkey) की राजधानी इस्तांबुल (Istanbul) के टकसिम स्क्वायर (Taksim Square) में बम धमाका हुआ जिसमें कुल 11 लोग घायल हो गये. ये धमाका रविवार (13 नवंबर) को इस्तांबुल के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में उस वक्त हुआ जब वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
धमाके के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस पहुंच गई है. विस्फोट किस वजह से हुआ इस संबंध में अभी जानकारी नहीं मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट के बाद इलाका खाली करा लिया गया. हमें इस विषय पर अधिक जानकारी का इंतजार है.
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878