इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर 2022 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही इंग्लैंड एक ही समय में वनडे और टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पहली टीम बन गई है। उसने यह खिताब दूसरी बार अपने नाम किया, जबकि ऐसा करने वाली विंडीज के बाद दूसरी टीम बनी है। आइए जानते हैं कौन-सी टीम कम चैंपियन बनी…
भारतीय टीम ने 2007 में खेले पहले सीजन में पाकिस्तान को हराकर धोनी की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
पहले सीजन में रनरअप रही पाकिस्तान टीम ने 2009 में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया।
2010 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर किसी भी आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के हीरो थे केविन पीटरसन।
2012 टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज के नाम रहा। उसने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया।
श्रीलंकाई टीम 2014 में भारतीय टीम को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी
वेस्टइंडीज टीम ने 2016 में एक बार फिर हर किसी को चौंकाते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। इस बार उसने इंग्लैंड को मात दी।
भारत की मेजबानी में खेले गए 2021 वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता। उसने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराया था।