डेस्क (THN Network)
PAK 153/3 (19.1), NZ 152/4 (20): Pak vs NZ 2st Semi Final T20WC 2022: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मैच में केन विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ एडिलेड में मैच खेला। इस मैच में जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान की टीम ने शान के साथ फाइनल में जगह बनाई और अब उसका सामना भारत या इंग्लैंड में से किसी एक टीम के साथ होगा जो दूसरे सेमीफाइनल में जीत दर्ज करेगी।
तीसरी बार फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में तीसरी बार जगह बनाई। पहली बार ये टीम साल 2007 में फाइनल में पहुंची थी जहां से हार मिली थी और उसे उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था। वहीं इसके बाद साल 2009 में ये टीम फाइनल में पहुंची थी और चैंपियन बनी थी और अब 13 साल के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में जगह बनाई।
इस मैच में कीवी कप्तान केन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने डेरिल मिलेच के नाबाद अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 153 रन का टारगेट मिला। पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट शेष रहते 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज की।
न्यूजीलैंड की टीम से जीत छीनने में सबसे बड़ा योगदान पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम और मो. रिजवान का रहा जिन्होंने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए अर्धशतकीय पारी भी खेली और न्यूजीलैंड का फाइनल में इस बार पहुंचने का सपना तोड़ दिया। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का दमदार रिकार्ड जारी रहा और सातवें मैच में में पाकिस्तान ने 5वीं जीत दर्ज की जबकि कीवी टीम को दो मैचों जीत मिली थी।
पाकिस्तान की पारी, बाबर व रिजवान के अर्धशतक
बाबर आजम ने इस मैच में 38 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और ये उनका 30वां इंटरनेशनल अर्धशतक रहा। उन्होंने इस मैच में 41 गेंदों पर 53 रन बनाए और पहले विकेट के लिए मो. रिजवान के साथ मिलकर 105 रन की शतकीय साझेदारी की। सुपर 12 स्टेज में खराब बल्लेबाजी करने वाले बाबर सही वक्त पर फार्म में वापस लौटे। मो. रिजवान ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस मैच में 43 गेंदों पर 57 रन बनाए और कैच आउट हो गए। मो. हारिस ने 30 रन बनाए और कैच आउट हुए।
न्यूजीलैंड की पारी, डेरिल मिचेल का नाबाद अर्धशतक
शाहीन अफरीदी ने पहली पारी की तीसरी ही गेंद पर फिन एलन को 4 रन पर पगबाधा आउट करके अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद कानवे अच्छी लय पकड़ रहे थे और रन भी बनाने लगे थे, लेकिन वो 20 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन फिलिप्स को मो. नवाज ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया और उन्होंने 6 रन बनाए।
कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों पर एक छक्का व एक चौक की मदद से 46 रन बनाए और वो शाहिन अफरीदी की गेंद पर आउट हुए। डेरिल मिचेल ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं मिचेल ने 35 गेंदों पर नाबाद 53 रन की पारी खेली तो वहीं जेम्स नीशम ने नाबाद 16 रन की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने दो विकेट जबकि मो. नवाज को एक सफलता मिली।
दोनों टीमों ने नहीं किया कोई बदलाव
इस अहम मुकाबले के लिए बाबर आजम और केन विलियमसन की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया और अपनी विनिंग कांबिनेशन के साथ ही मैदान पर उतरे।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
फिन एलन, डेवोन कानवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लाकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
WHAT A WIN, PAKISTAN! 🤯
Pakistan have reached their third Men’s #T20WorldCup final 👏#NZvPAK pic.twitter.com/dumaIcWVeZ
— ICC (@ICC) November 9, 2022