ट्विटर के लिए हर माह 8 डॉलर करीब 650 रुपये देने के नए नियम से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा है। अमेरिका, कनाडा और बिट्रेन समेत कई यूरोपियन देशोंं में प्रतिमाह 8 डॉलर का नियम लागू कर दिया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर भारत में कब से 8 डॉलर चार्ज वसूलने का नियम लागू होगा। वही क्या भारत में 8 डॉलर या उससे कम पैसे देने होंगे? इस बारे में एक ट्विटर यूजर्स ने एलॉन मस्क (Elon Musk) को टैग करते हुए पूछा कि आखिर भारत में 8 डॉलर का नियम कब से लागू होगा, तो इस बारे में जवाब देते हुए एलॉन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि भारत में अगले एक माह के भीतर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) यूजर्स के लिए 8 डॉलर का नियम लागू हो जाएगा। मतलब दिसंबर से भारत में ट्विटर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) यूजर्स के 8 डॉलर लिए जा सकते हैं।