जेम्स कैमरून (James Cameron) के निर्देशन में साल 2009 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ (Avatar) दुनियाभर में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. पहले पार्ट के बाद दुनियाभर के दर्शकों को इसके सीक्वल का इंतजार है, जो जल्द ही पूरा होने वाला है. मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ (Avatar: The Way Of Water) का एक नया ट्रेलर जारी किया है.
‘अवतार’ के रिलीज होने के 13 साल बाद इसका दूसरा पार्ट यानी ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ रिलीज होने वाला है, जिसमें पहले पार्ट से आगे की कहानी दिखाई जाएगी. दिखाया जाएगा कि ‘सुली परिवार’ (जेक, नेयतिरी और उनके बच्चों) के जिंदगी में जो परेशानियां आती हैं वो उससे खुद को कैसे सुरक्षित रखते हैं और खुद को बचाने के लिए ये परिवार क्या-क्या करता है.
हैरान करने वाला है ट्रेलर
2 नवंबर को यूट्यूब पर ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ का नया ट्रेलर जारी किया गया, जो काफी दमदार नजर आता है. वहीं इसमें दिखाए गए वीएफएक्स बेहद ही शानदार और हैरान कर देने वाले है. इस ट्रेलर को देख मालूम होता है कि दूसरा पार्ट पहले पार्ट से और भी ज्यादा शानदार होने वाला है.
इस दिन होगी रिलीज
जेम्स कैमरून की इस फिल्म को लेकर काफी लंबे समय से बज बन हुआ है, वहीं अब सामने आए इस ट्रेलर ने लोगों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है. अगर बात इस फिल्म के रिलीज डेट की करें तो बता दें ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
इन भाषाओं में होगी रिलीज
‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ भारत में अंग्रेजी और हिंदी के साथ-साथ कई रिजनल भाषाओं में भी देखने को मिलगी, जिनमें तमिल, तेलुगु और मलयालम शामिल हैं.