गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा से ठीक पहले आज (3 नवंबर) बीजेपी की राज्य कोर कमेटी की अहम बैठक गांधीनगर (Gandhinagar) के कमलम कार्यालय में हो रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल, पुरषोत्तम रुपाला और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत कई बड़े नेता मौजूद है. ये बैठक अगले तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें 42 विधानसभा सीटों पर मंथन होगा.
क्यों रखी गई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक?
गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं. इन सीटों पर टिकट वितरण के निर्धारण के लिए बीजेपी कोर कमेटी की बैठक रखी गई है. उम्मीदवारों की सूची जारी होने से पहले टिकट वितरण को लेकर यह एक तरह का अभ्यास है. जानकारी के मुताबिक, तीन-तीन नामों का पैनल बनाया गया है. नामों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और फिर उन्हें बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा जाएगा. पार्टी की कोशिश रहेगी कि टिकटों का निर्धारण बहुत पारदर्शी तरीके से किया जा सके. चूंकि हर दल जिताऊ उम्मीदवारों पर दांव लगाना चाहता है कि इसलिए बीजेपी की भी यही कोशिश होगी वह ऐसे नामों को शॉर्ट लिस्ट करे.