मोरबी में वकीलों ने गुजरात में पुल ढहने के मामले में गिरफ्तार नौ आरोपियों का प्रतिनिधित्व करने से इनकार कर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मोरबी बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता एसी प्रजापति ने कहा, मोरबी ब्रिज गिरने की घटना में (ओरेवा कंपनी के) 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मोरबी बार एसोसिएशन और राजकोट बार एसोसिएशन ने उनका मामला नहीं लेने और उनका प्रतिनिधित्व नहीं करने का फैसला किया है. दोनों बार एसोसिएशन ने यह प्रस्ताव पारित किया है.
पुल हादसे में मरने वालों की बढ़कर 135 हुई
गुजरात में हुए पुल हादसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 135 हो गई है. इससे पहले ये संख्या 134 बताई गई थी. गुजरात के मोरबी में हादसा रविवार के दिन हुआ जब लोग अपनी छुट्टियां मनाने और मौज-मस्ती के लिए इस पुल पर आये थे. सामने आये वीडियो में ये देखा गया था कि कुछ लोग पुल को झूला रहे हैं. और देखते ही देखते ये पुल टूट जाता है और उसपर सवार सभी लोग नीचे नदी में गिर जाते हैं. कुछ लोग तैरकर अपनी जान बचा लेते हैं और सैकड़ों लोगों की मौत वहीं डूबने से हो जाती है.
गुजरात में आज राजव्यापी शोक का एलान
गुजरात के मोरबी में हुए हादसे को लेकर आज मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अहमदाबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल समेत कई नेता शामिल हुए हैं. बता दें, मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद पीएम मोदी और सीएम पटेल की समीक्षा बैठक में राजव्यापी शोक पर फैसला लिया गया था. कल पीएम मोदी मोरबी भी आये थे और हॉस्पिटल में मौजूद हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की थी.