प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस समय मोरबी (Morbi) पहुंचे हुए हैं. यहां पर उन्होंने गुजरात (Gujarat) के सीएम भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) और गृहमंत्री के साथ घटनास्थल का दौरा किया जहां पर खोज और बचाव अभियान जारी है. इसके बाद उन्होंने बचाव अभियान में जुटे सुरक्षा और राहत कर्मियों से मुलाकात की और गुजरात के गृहमंत्री से वस्तुस्थिति को समझा. इसके बाद वह एक्सीडेंट साइट से सीधे अस्पताल गये और पुल हादसे में बचे घायलों से मुलाकात की.
अस्पताल में घायलों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने भर्ती सभी घायलों से उनका हालचाल पूछा. एबीपी न्यूज से बातचीत में उनमें से एक घायल महिला सविता बेन ने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि आप कैसे हो? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अच्छी हूं. फिर पीएम ने पूछा कि आपको कहां चोट आई है, जवाब मिलने के बाद उन्होंने कहा कि आप जल्दी अच्छे हो जाओगे. दो मिनट खड़े रहने के बाद वह दूसरे घायल के पास चले गये.
30 अक्टूबर को मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना हुई थी जिसमें सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 135 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गये जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.