मोरबी में 30 अक्टूबर की शाम हुए पुल हादसे में अब तक 134 ही शव बरामद हुए हैं। मौतों का सरकारी आंकड़ा भी यही है। हादसे के तीसरे दिन मंगलवार को नेवी और NDRF की टीमों ने एक बार फिर मच्छू में शवों की तलाश शुरू कर दी है।
गुजरात में बुधवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। 3 दिन के गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज मोरबी में मृतकों के परिजनों और घायलों से मुलाकात करेंगे। उनके मोरबी दौरे से पहले रातोंरात सरकारी अस्पताल का रंग-रोगन और मरम्मत की गई है।
विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अस्पतालों की मरम्मत पर तंज किया है। कहा- भाजपा इवेंट मैनेजमेंट में जुटी है ताकि प्रधानमंत्री का फोटोशूट हो सके।
NDRF ने कहा- हमें आशंका है कि कुछ शव नदी के तल में हो सकते हैं। हमने गोताखोरों को बुलाकर सर्च ऑपरेशन फिर शुरू कर दिया है।
पुल का रखरखाव करने वाली ओरेवा कंपनी के 2 मैनेजर, ब्रिज की रिपेयरिंग करने वाले दो कॉन्ट्रैक्टर, दो टिकट क्लर्क और तीन सिक्योरिटी गार्ड्स को गिरफ्तार कर लिया गया।
हादसे के बाद अहमदाबाद के अटल ब्रिज के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां 1 घंटे में 3,000 लोग ही जा सकेंगे। यह अलर्ट अहमदाबाद नगर निगम ने जारी किया है।