India vs South Africa World Cup 2022: RSA 137/5 (19.4), IND 133/9 (20) रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना तीसरा ग्रुप मैच पर्थ में खेला। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को डेविड मिलर व मार्करम की अर्धशतकीय पारी के दम पर हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 134 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने इससे पहले दो मैच जीते थे, लेकिन तीसरे मैच में उसे हार मिली और भारत की जीत की हैट्रिक पूरी नहीं हो सकी।
इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका के तीन मैचों में 5 अंक हो गए और वो ग्रुप बी की अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई तो वहीं टीम इंडिया 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर आ गई।
साउथ अफ्रीका की पारी, मार्करम व मिलर के अर्धशतक
प्रोटियाज को पहला झटका अर्शदीप सिंह ने दिया और उन्होंने डिकाक को एक रन के स्कोर पर आउट कर दिया। रिली रोसो ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने उन्हें डक पर पगबाधा आउट करके अपनी टीम को बड़ी राहत दिलाई। मो. शमी ने कप्तान बावुमा को 10 रन पर आउट करके भारत को तीसरी सफलता दिला दी। डेविड मिलर का कैच 12 रन से स्कोर पर विराट कोहली ने आर अश्विन की गेंद पर छोड़ दिया। इसके बाद 15 रन के स्कोर पर मिलर को एक और जीवनदान मिला जब कप्तान रोहित शर्मा उन्हें रन आउट नहीं कर पाए।