गुरुवार को भारतीय टीम ने नीदरलैंड को 56 रनों से हरा दिया. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले मेलबर्न में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था. फिलहाल, टीम इंडिया 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर है. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम दूसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीकी टीम ने गुरूवार को बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी. हालांकि, साउथ अफ्रीका पहला मैच जिम्बाब्वे के साथ था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच धुल गया था. इस तरह 2 मैचों में 3 प्वॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीकी टीम ग्रुप-2 में टीम इंडिया के बाद दूसरे नंबर पर है.
भारतीय समयनुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा मैच
रविवार को भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा. T20 वर्ल्ड कप 2022 का यह 30वां मैच होगा, जबकि भारतीय टीम पर्थ में अपना पहला मैच खेलेगी. अगर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराने में कामयाब रहती है तो टीम इंडिया ग्रुप-2 में टॉप पर बनी रहेगी, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम अगर जीतती है तो वह पहले नंबर पर आ जाएगी. फिलहाल, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के 3-3 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण साउथ अफ्रीका भारतीय टीम के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे लाइव
भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भारत-साउथ अफ्रीका मैच का लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा. दरअसल, भारतीय टीम ने अब तक T20 वर्ल्ड कप 2022 में 2 मुकाबले खेले हैं. टीम इंडिया के दोनों मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू हुआ था, लेकिन यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, दोनों टीमें इस मैच को जीतकर ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंचना चाहेगी. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि पर्थ में कौन सी टीम बाजी मारती है.