महाराष्ट्र पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने टाटा एयरबस प्रोजेक्ट गुजरात में स्थापित किये जाने के फैसले के बाद एकनाथ शिंदे-फडणवीस सरकार पर जमकर हमला बोला है. आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को टाटा एयरबस प्रोजेक्ट के महाराष्ट्र से गुजरात चले जाने के बाद शिंदे सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इंडस्ट्री को इस खोके सरकार में कोई विश्वास नहीं है. साथ ही सवाल पूछा कि आखिर परियोजनाएं महाराष्ट्र से बाहर क्यों चली जा रही हैं?
गौरतलब है कि गुरुवार को रक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि भारतीय वायु सेना के लिए सी-295 परिवहन विमान का निर्माण टाटा-एयरबस द्वारा गुजरात के वडोदरा में किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वायु सेना के लिए सी-295 परिवहन विमान के उत्पादन को लेकर गुजरात के वडोदरा में एक विनिर्माण सुविधा की आधारशिला रखेंगे. यूरोपीय कंपनी एयरबस और भारतीय समूह टाटा के एक कंसोर्टियम द्वारा इन विमानों का उत्पादन किया जाएगा.