आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किसी भी समय आचार संहिता लागू हो सकती है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी द्वारा दावेदारों को सुनने की घोषणा की गई है। चुनाव में दावेदारी के लिए भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता नए साल की रात तक वापस सूरत लौटने का प्लान बना चुके हैं।
हालांकि, काफी कार्यकर्ता दिवाली की छुट्टी में शहर से बाहर ही नहीं गए हैं। पर्यवेक्षक गुरुवार, 27 अक्टूबर को उधना, मजूरा, चाैर्यासी, वराछा, करंज, कतारगाम के दावेदारों को सुनेंगे। 28 अक्टूबर को सूरत पश्चिम, लिंबायत, सूरत पूर्व और सूरत उत्तर सीटों के दावेदारों को सुना जाएगा।
आप ने तीन सीटों के लिए नामों की घोषणा की
दूसरी तरफ अन्य राजनीतिक पार्टियों ने भी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आम आदमी पार्टी ने तीन विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा और कांग्रेस भी उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की तैयारी कर रही हैं। कुछ दावेदार नेताओं का कहना है कि शहर की कुछ सीटों को लेकर कशमकश चल रही है। कांग्रेस दिवाली के बाद उम्मीदवारों के नाम जारी करने की बात कर रही है। कांग्रेस के मुताबिक इस महीने के अंत तक उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए जाएंगे। अभी इस पर विचार-विमर्श चल रहा है।
उधना-चौर्यासी सीट से हिंदीभाषियों को टिकट मिलने की उम्मीद
आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में कुछ विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उधना और चाैर्यासी विधानसभा सीट पर कई हिंदीभाषी दावेदारी कर रहे हैं। वे इंतजार कर रहे हैं कि भाजपा व कांग्रेस की तरफ से उन्हें मौका दिया जाएगा। आप पहले ही चौर्यासी से उम्मीदवार घोषित कर दिया है।