ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का नया वीडियो टीजर जारी कर दिया है। 19 सेकेंड के इस टीजर में कंपनी ने पहली अपनी इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर दिखाया। टीजर में कार के टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील को दिखाया गया है। जिसमें ओला का लोगो नजर आ रहा है। स्टीयरिंग पर बैकलिट टच कंट्रोल और टॉगल स्विच भी दिखाई दे रहे हैं। स्टीयरिंग के पीछे एक फ्री-स्टैंडिंग इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया है। जिसमें एक डिजिटल स्पीडोमीटर लगा है। बता दें कि कंपनी इस कार को अगले साल ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर सकती है। वहीं, अगले साल ही इसे लॉन्च किया जाएगा।
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878