Gujarat Assembly Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के पार्टी नेताओं से मुलाकात कर राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कई घंटों तक चली बैठक गिर सोमनाथ जिले के वेरावल में हुई। यह बैठक 2017 में इस क्षेत्र में खराब प्रदर्शन से बचने के भाजपा के प्रयासों पर केंद्रित रही। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 48 सीटें सौराष्ट्र क्षेत्र से आती हैं।
बैठक में भूपेंद्र पटेल और सीआर पाटिल भी रहे मौजूद
प्रेट्र के मुताबिक, बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहे। वेरावल शहर के एक मार्केटिंग यार्ड भवन में आयोजित बैठक में वर्तमान और पूर्व निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ-साथ क्षेत्र के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं ने भी शिरकत की। 1985 में कांग्रेस द्वारा जीते गए 149 सीटों के रिकार्ड को पार कर इस बार भाजपा चुनावों में 150 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
कई जिलों में बैठकें कर चुके हैं अमित शाह
अमित शाह जोन स्तर पर पार्टी नेताओं के साथ मैराथन बैठकें कर रहे हैं। उनकी यह चौथी बैठक है। उन्होंने इससे पहले वलसाड, वडोदरा और पालनपुर में राज्य के दक्षिण, मध्य और उत्तरी क्षेत्रों की बैठकों में भी शिरकत की थी। गौरतलब है कि 2017 में सौराष्ट्र में भाजपा के खराब प्रदर्शन ने 99 सीटों पर आने में उसकी भूमिका निभाई। इस क्षेत्र की 48 सीटों में से सत्ताधारी पार्टी 20 सीटें जीत सकी, जो 2012 में 33 सीटों से बहुत कम जीती थी।
अमित शाह ने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग में भगवान भोलेनाथ के किए दर्शन
अमित शाह ने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग में भगवान भोलेनाथ के दर्शन व पूजा-अर्चना की। शाह ने ट्वीट में लिखा कि महादेव सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी भी गुजरात के कई दौरे कर चुके हैं।