संगम नगरी प्रयागराज में डेंगू के मरीजों की ज़िंदगी से खिलवाड़ करने का ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला है. यहां चंद पैसों की लालच में डेंगू की बीमारी की चपेट में आए एक मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ा दिया गया. प्लेटलेट्स में मौसम्बी के जूस की मिलावट किए जाने की वजह से मरीज की हालत बिगड़ गई और कुछ घंटों बाद ही दूसरे अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
इस मामले में सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के दखल के बाद मरीज को मौसम्बी के जूस वाली प्लेटलेट्स चढ़ाने वाले प्राइवेट अस्पताल को सील कर दिया गया है. प्रशासन ने इस मामले में जांच बैठा दी है. हालांकि शुरुआती तफ्तीश में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि प्रयागराज में इन दिनों एक गिरोह सक्रिय होकर मिलावटी खून व प्लेटलेट्स का गोरखधंधा कर रहा था.
कई लोगों की हालत बिगड़ी
इस गिरोह के लोगों ने मौत का शिकार हुए युवक के परिजनों के साथ ही तमाम दूसरे लोगों को भी प्लेटलेट्स के साथ ही मौसम्बी का जूस मिलाकर उसे ऊंचे दाम में बेच दिया था. इनमें से कई लोगों की हालत बिगड़ चुकी है.
पुलिस अब तक गिरोह के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले चुकी है. हिरासत में लिए गए लोगों से गहराई से पूछताछ किए जाने के बाद कई बेहद चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. हिरासत में लिए गए लोगों ने पुलिस को जानकारी दी है की मौसम्बी के जूस का रंग प्लेटलेट्स के कलर जैसा ही होता है. ऐसे में मौसम्बी के जूस की मिलावट किए जाने से आसानी से प्लेटलेट्स के मिलावटी या नकली होने का पता नहीं लगाया जा सकता. गिरोह के लोगों ने बड़ी संख्या में शहर के नामचीन अस्पतालों के ब्लड बैंक की स्लिप भी छपवा रखी थी.