पीटीआई के मुताबिक, स्विस बैंक (Swiss Bank) की ओर से भारत के साथ साझा की गई डिटेल के चौथे सेट में सैकड़ों फाइनेंशियल अकाउंट का पूरा लेखा-जोखा मौजूद है. इसमें कुछ व्यक्तियों, कॉरपोरेट्स और ट्रस्टों से जुड़े खाते शामिल हैं. रिपोर्ट की मानें तो इस एक्सचेंज के तहत 101 देशों के साथ करीब 34 लाख अकाउंट्स डिटेल्स शेयर की गई है.फेडरल टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन (FTA) ने खातों की डिटेल्स साझा करते हुए यह भी बताया कि स्विस बैंक में इस बार करीब 1 लाख नए अकाउंट्स खोले गए हैं. एफटीए के अनुसार भारतीय खातों से जुड़ी डिटेल देश के बड़े संस्थानों, बिजनेस हाउसेस व व्यक्तियों से संबंधित है.
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878