देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) पर कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) के दिए विवादित बयान के बाद अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी ने उदित राज पर पलटवार कर उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का मेंबर बताया तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इसे गंभीरता से लिया है. महिला आयोग की तरफ से नोटिस भेजकर उदित राज से उनके इस विवादित बयान पर जवाब मांगा जाएगा.
दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुजरात (Gujarat) दौरे पर थी जब उन्होंने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में देश का 76 प्रतिशत नमक बनता है और ये बिल्कुल कहा जा सकता है कि देशवासी गुजरात का नमक खाते हैं.
द्रौपदी जैसी राष्ट्रपति किसी देश को ना मिले- उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने द्रौपदी के इस बयान को चमाचागिरी बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, द्रौपदी जैसी राष्ट्रपति किसी देश को ना मिले. ये चमचागिरी की हद है. ये कहती हैं कि 70 प्रतिशत लोग गुजरात का नमक खाते हैं. उदित राज ने आगे कहा कि, ये खुद नमक खाकर जिंदगी जिए तो पता चलेगा. उदित राज ने एक अन्य ट्वीट कर ये भी कहा कि उनका दिया ये बयान पूरी तरह निजी है कांग्रेस पार्टी का नहीं. उन्होंने आगे लिखा, मुर्मू जी को उम्मीदवार बनाया व वोट मांगा आदीवासी के नाम से।राष्ट्रपति बनने से क्या आदिवासी नही रहीं? देश की राष्ट्रपति हैं तो आदिवासी की प्रतिनिधि भी. रोना आता है जब एससी/एसटी के नाम से पद पर जाते हैं फिर चुप.
क्या कांग्रेस इस मानसिकता का समर्थन करती है- बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, “उदित राज पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति के लिए अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल करते हैं. क्या कांग्रेस आदिवासी समाज के इस अपमान का समर्थन करती है?”
आदिवासी विरोधी मानसिकता रखती कांग्रेस- बीजेपी
उदित राज के इस बयान पर बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथ लिया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, उदित द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द बेहद चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि, ये पहली बार नहीं है जब इस तरह का बयान सामने आया हो. इससे पहले कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने भी राष्ट्रपति पर विवादित बयान दिया था. संबित बोले ये कांग्रेस की आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.