केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर (Amit Shah Jammu Kashmir) दौरे के दौरान राज्य के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया (DG HK Lohiya ) की हत्या के बाद पूरे राज्य का महकमे में सनसनी मची हुई है। इस बीच, आतंकी संगठन टीआरएफ ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर लिखा है कि ये शाह के दौरे से पहले गिफ्ट है। गौरतलब है कि लोहिया का शव उनके घर पर मिला था। पुलिस को पहले शक उनके फरार नौकर पर गया था लेकिन आतंकी संगठन की जिम्मेदारी लेने के बाद मामला बड़ा हो गया है। हालांकि, पुलिस ने डीजी जेल की हत्या में आतंकी घटना से इनकार कर रही है। एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि अभीतक इस घटना में आतंकी एंगल नहीं लग रहा है। अभी मामले की पूरी जांच की जा रही है और किसी भी प्रकार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। घटना के वक्त इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है। गौरतलब है कि अमित शाह तीन दिन के दौरे पर सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश पहुंचे हैं। मंगलवार को राजौरी और बुधवार को बारामूला में उनकी दो मेगा रैलियां हैं जिसके चलते पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है।
TRF ने लेटर जारी कर ली हत्या की जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक लेटर पोस्ट किया है। इस लेटर में हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए यह भी लिखा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यह उनकी तरफ से गिफ्ट है। लेटर में संगठन की ओर से धमकी दी गई है कि इसी तरह की घटनाएं घाटी में आगे भी होती रहेंगी। हालांकि अभी इस लेटर की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।
आतंकी सगंंठन TRF ने ली जिम्मेदारी
1992 बैच के IPS अधिकारी थे लोहिया
57 वर्षीय 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी जम्मू के बाहरी इलाके स्थित अपने उदयवाला आवास पर मृत पाए गए। उनका गला रेता हुआ था और शरीर पर जले के निशान भी थे। पुलिस को आशंका है कि गला रेतने के बाद डीजी का शव जलाने का प्रयास किया गया होगा।
ऐसे चला हत्या का पता
एडीजीपी जम्मू जोन ने कहा कि अधिकारी के आवास पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लोहिया के कमरे के अंदर आग देखी और उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण इसे तोड़ दिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि घटनास्थल की प्रारंभिक जांच हत्या की ओर इशारा कर रही है। डीजी जेल की हत्या का बाद यासिर नाम के उनके घरेलू सहायक को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है, जो फरार है। लोहिया को अगस्त में केंद्रशासित प्रदेश के जेल महानिदेशक के रूप में पदोन्नत और नियुक्त किया गया था।
3 दिवसीय दौरे पर हैं अमित शाह
अमित शाह जम्मू-कश्मीर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, उच्च स्तरीय बैठकें करेंगे, विकास गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे। गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार को यहां डोगरा समुदाय के प्रतिनिधियों समेत कई प्रतिनिधिमंडलों ने भेंट की। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना के नेतृत्व में डोगरा समुदाय के प्रतिनधिमंडल ने इस क्षेत्र के आखिरी डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह की जयंती 23 सितंबर को राजकीय अवकाश घोषित करने पर केंद्र को धन्यवाद दिया।
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878 |