अग्निवीर सैन्य भर्ती रैली के दौरान फर्जीवाडा करने के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी नये प्रकरण सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को दौड़ के लिए चयनित किये गये अभ्यर्थियों में से करीब 50 ऐसे युवकों को पकड़ा गया है, जो दौड़ में सफल होने के लिए प्रतिबंधित दवाईयों को लेकर आये थे। इनमें से अधिकांश ने खुद को इंजेक्शन लगाया था। मेडिकल जांच में चिकित्सा विभाग की टीम ने इन अभ्यर्थियों को पकड़ा और इसके बाद सैन्य अफसरों ने इनको सैन्य भर्ती की दावेदारी से बाहर कर दिया।
इसके साथ ही आज भी दस्तावेजों में फर्जीवाडा करने वाले कई अभ्यर्थी जांच पड़ताल के दौरान पकड़े गये और उनको भर्ती परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर बाहर कर दिया गया। वहीं आज करीब 70 प्रतिशत युवाओं ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होकर सैन्य अफसरों की कसौटी पर अपनी दावेदारी को मजबूती के साथ पेश करने का प्रयास किया।
अमरोहा जिले के हैं अभ्यर्थी
जिले में चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही अग्निवीर सैन्य कर्मी भर्ती रैली में फर्जी दस्तावेजों के जाल का खुलासा होने के बाद अब प्रतिबंधित दवाईयों के सेवन का मामला सामने आया है। सूत्रों ने बताया कि अमरोहा जिले की अमरोहा सदर और हसनपुर तहसीलों के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली परीक्षा का आयोजन किया गया। रात्रि करीब 11 बजे से इन दोनों तहसीलों के अभ्यर्थियों को मैदान पर एंट्री दी गई। हाइट चैक और वजन के बाद इनका ड्रग्स चैक भी कराया गया। इस दौरान काफी संख्या में युवकों को प्रतिबंधित दवाईयों का सेवन करते हुए पाया गया।
जांच में कुछ के पास इंजेक्शन निकले
अमरोहा की हसनपुर तहसील से आये अभ्यर्थी मनोज, संदीप और अमरोहा शहर के निवासी वाजिद, विशाल, अमर ने बताया कि रात्रि से सवेरे तक मेडिकल टीम के साथ सैन्यकर्मियों ने सभी युवकों की बेहद सख्त चैकिंग की। कुछ अभ्यर्थियों के पास से इंजेक्शन भी मिले। उनको निकाल दिया गया है।
करीब 50 को किया बाहर
सूत्रों ने बताया कि रात्रि में हाइट और डाक्यूमेंट चैकिंग के दौरान ही कुछ युवक नशे जैसी हालत में मिले तो सैन्य अफसरों ने इसके लिए लोकल प्रशासन से बात करते हुए उनका मेडिकल कराने की मांग की। इसके बाद सीएमओ के निर्देश पर सैन्य भर्ती स्थल पर जिला अस्पताल से चिकित्सक अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। उन्होंने संदिग्ध युवकों की जांच पड़ताल की तो वह प्रतिबंधित दवाईयों का सेवन किये पाये गये। इनमें से अधिकांश ने स्टेमिना बढ़ाने के लिए प्रतिबंधित इंजेक्शन लिये थे। बताया गया कि करीब 40-50 अभ्यर्थियों को प्रतिबंधित दवाईयों के सेवन करने पर सैन्य भर्ती से बाहर कर दिया गया है।
फर्जी कागजात का भी इस्तेमाल
इसके साथ ही जांच पड़ताल में कई ऐसे भी अभ्यर्थी पकड़े गये हैं, जिनके पास फर्जी आधार पाया गया है। इनमें कुछ अभ्यर्थी ऐसे थे, जो पहले सैन्य भर्ती रैली में भाग ले चुके हैं और उसमें दिये गये आधार में उनकी जन्मतिथि दूसरी है और इस भर्ती के लिए दिये गये आधार में उनकी जन्मतिथि दूसरी पाई गयी है। ऐसे युवकों का आवेदन भी निरस्त करते हुए उनको अयोग्य घोषित कर भर्ती रैली से बाहर कर दिया गया।
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878 |