Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए नहीं खेलेंगे। बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच के लिए उपबल्ध नहीं हो पाए थे और बाताया गया था कि उनकी पीठ में इंजरी उभर आई है, लेकिन वो अब टी20 वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गए हैं।
टीम इंडिया के लिए निश्चित तौर पर ये बेहद बुरी खबर है क्योंकि बुमराह भारतीय टीम के बेहतरीन पेसर हैं। बुमराह अब अगले छह महीने के लिए क्रिकेट से मैदान से दूर हो गए हैं। रवींद्र जडेजा के बाद बुमराह का इस तरह से वर्ल्ड कप से बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है। बुमराह इससे पहले एशिया कप 2022 से भी इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे।
बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए बुमराह
पीटीआइ के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया है जिसकी वजह से उन्हें इस वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा। बुमराह हाल ही में अपनी इंजरी से ठीक होकर वापस आए थे और उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था। इसके बाद वो पहले टी20 में कंगारू टीम के खिलाफ नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्हें फिर दूसरे और तीसरे टी20 में खेलने का मौका मिला था। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच से ठीक पहले ही वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए थे और उनकी जगह टीम में दीपक चाहर को शामिल किया गया था।
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878 |