प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में लाए गए आठ चीतों के नाम के लिए एक ऑनलाइन प्रतियोगिता की घोषणा की है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर के जरिए इस प्रतियोगिता से जुड़ी सभी जानकारी साझा की है। इससे पहले पीएम मोदी ने मासिक रेडियो संबोधन “मन की बात” को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता का आयोजन MyGov प्लेटफॉर्म पर किए जाने की घोषणा की है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा-“जबकि हम चीतों को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, यहां MyGov पर तीन रोमांचक प्रतियोगिताएं हैं जिनमें मैं आपसे भाग लेने का आग्रह करता हूं…” इस प्रतियोंगिता में हिस्सा लेने के लिए 3 लिंक पर क्लिक करना होगा जिसमें पहला चीता के भारत वापसी के प्रोजेक्ट के नाम का सुझाव रख सकते हैं, दूसरे में चीतों का नामकरण के लिए अपनी पसंद बता सकते हैं, तीसरे में आपकों जानवरों के साथ अच्छा व्यवहार करने के महत्व के बारे में बताना होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इन लिंक पर क्लिक करें-
https://www.mygov.in/cheetah
https://www.mygov.in/cheetahnames
https://www.mygov.in/careforcheetah
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878 |