Today Gujarati News (Desk)
(धुव्र परमार,डेस्क )
गुजरात के बनासकांठा जिले के मुख्यालय पालनपुर की मावजत मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में बिना ऑपरेशन ब्रेन हेमरेज दर्दी को नया जीवन देते हुए न्यूरो सर्जन डॉक्टर अर्पित अग्रवाल ने कमाल कर दी। उन्होंने बताया की सिर की हर चोट के लिए सर्जरी की जरूरत नहीं होती,उसे अन्य इलाज से भी ठीक किया जा सकता है। गौरतलब है कि डॉ.अर्पित अग्रवाल,न्यूरो सर्जन हे। और उन्होंने पालमपुर की मावजत हॉस्पिटल में नीरो तकलीफ से जूझते कई दर्दीयों को नया जीवनदान दिया है (Neurosurgery)
सर में कई हेमरेज मिले ,फिर भी बिना सर्जरी दर्दी को मिला जीवतदान |
हाल ही में पालमपुर में मस्जिद हॉस्पिटल में सिर की चोट और हाथ की चोट के इतिहास वाले एक 25 वर्षीय पुरुष रोगी को डीसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज को दूसरे दिन मावजात अस्पताल में रेफर किया गया था। भर्ती होने पर मरीज का दिमाग़ की चोट की वजह से दिमाग़ में छोटे हैमरेज थे जिसकी वजह से मरीज़ का दिमाग़ १०% काम कर रहा था।उसके अलावा पेशेंट को कुछ क्लॉट फ़ेफ़सा में भी थे ।रोगी का प्राथमिक रूप से जीवित रहने की बहुत ही धूमिल उम्मीद के साथ भर्ती और प्रबंधित किया गया था। आईसीयू में रहने के दौरान रोगी को इन्फेक्शन हो गया और पेशेंट का B.P kam होने लगा और वह उसे पूरी ताकत में B.P बढ़ाने के इंजेक्शन चालू किए गये । जीवित रहने की उम्मीद कम होने के कारण रिश्तेदार को इस बारे में बताया गया । रोगी को घर पर या उच्च केंद्र पर ले जाने से उन्होंने इनकार कर दिया और यहां परिणाम को स्वीकार करने के लिए तैयार थे। रोगी ने 14 दिनों के आक्रामक उपचार के बाद सुधार के लक्षण दिखाना शुरू कर दिया और बाद में उसे 1 महीने के बाद आखें खोली उसके बाद उससे छुट्टी दी गई । यह पेसेंट 3 महीने के बाद बिना किसी कमी के मरीज़ चलकर आया. न्यूरो सर्जन डॉक्टर अर्पित अग्रवाल के साथ पल्मोनरी साइड के रोगी को बहुत अच्छी तरह से प्रबंधित करने के लिए डॉ दिवैक्स ओझा भी जुड़े थे । इस टीम ने यह कमाल कर दिखाया ।
यहां डॉ अर्पित अग्रवाल न्यूरो सर्जन ने, न्यूरो बीमारी से पीड़ित कई दर्दियो को नया जीवनदान दिया है, इन सभी पेशंट और उनके परिवारजनों ने डॉक्टर अर्पित अग्रवाल का धन्यवाद किया और अपना अनुभव साझा किया।
मवाजत हॉस्पिटल न्यूरो सर्जन डॉक्टर अर्पित अग्रवाल ने अन्य पेशेंट मासूम की जान बचाई।
इस हॉस्पिटल में कुछ दिन पहले जन्म के बाद से गर्दन पर सूजन के इतिहास वाले एक वर्ष के बच्चे,रोगी की एमआरआई की गई थी जो कि सर्वाइकल मेनिन्जाइल
सर्वाइकल मेनिन्जाइल का सफल इलाज ,मासूम बच्चे को बची जान |
का संकेत था। रिश्तेदारों को सर्जरी के बारे में समझाया गया। सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। रोगी की सूजन गायब होने के बाद और रोगी बिल्कुल ठीक है। और इस तरह इस मासूम की भी जान बच गई। पूरे उत्तर गुजरात में कम दाम में सफल न्यूरोसर्जरी एवं इलाज के लिए मस्जिद के डॉक्टर अर्पित अग्रवाल जाने जाते हैं । अगर आपको नीरू सर्जरी या इलाज की जरूरत है तो कृपया आप बनासकांठा जिला मुख्यालय पालमपुर स्थित मावजात मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ अर्पित अग्रवाल का संपर्क कर सकते हैं। उनका मोबाइल नंबर और पता नोट कर लें।
डॉ अर्पित अग्रवाल/न्यूरो न्यूरोसर्जन
मावजात मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ,पालनपुर
मो: +91 97277 55028