Today Gujarati News (Desk)
Pakistan News: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर आए दिन जुल्म ढाए जाने की खबरें आती रहती हैं। कभी हिंदू परिवार तो कभी सिख परिवार पर हमले की खबरें वहां आम हैं। आलम यह है कि अब हिंदू अल्पसंख्यकों को अपना त्योहार तक मनाने के लिए हिंसा और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक कट्टरपंथी मौलाना हिंदुओं को खुलेआम होली मनाने पर धमकी दे रहा है।
उस मौलाना का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे वह हिंदुओं को धमकी दे रहा है। उसने कहा कि ‘यह कोई दिल्ली या मुंबई नहीं, पाकिस्तान है। यहां हिंदू होली नहीं खेल सकते। यहां सिर्फ मोहम्मद का दिन मनाया जाएगा।’ इस तरह के बयान इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि पड़ोसी मुल्क में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक किस हाल में हैं।
पाकिस्तान अनटोल्ड के वीडियो में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम का महासचिव राशिद सूमरो कहता है, ‘हिंदू सिंध में होली नहीं मना सकते। यह कोई मुंबई या दिल्ली नहीं है। यहां सिर्फ मोहम्मद का दिन मनाया जाएगा। यह सूफी संतों की भूमि है। हम हिंदुओं को जश्न मनाने की अनुमति नहीं दे सकते।’ मौलाना का वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तानी पत्रकार वीनगास ने लिखा, ‘राशिद सूमरो कहता है- यूनिवर्सिटी (सिंध यूनिवर्सिटी) में होली मनाई गई, जैसे यह कोई दिल्ली है। सिंध सिर्फ शाह लतीफ और दूसरे सूफियों का है।’
‘सिंधी हिंदू भी इस मिट्टी के बेटे’
वीनगास ने लिखा, ‘यह बेहद चौंकाने वाला बयान है। सिंधी हिंदू इस मिट्टी के बेटे हैं और सिंधु सभ्यता हमारी आत्मा है।’ उन्होंने लिखा, ‘यह शांति और प्रेम की भूमि है। होली हमारी संस्कृति है और हिंदुओं को इसे मनाने का अधिकार है। राशिद सूमरो का बयान सिंधी हिंदुओं के खिलाफ नफरत भड़का सकता है। उन्हें अपने बयान पर खेद जताना चाहिए और सिंध में सभी नेताओं को इसकी निंदा करनी चाहिए।’
गौरतलब है कि पाकिस्तान में हाल ही में होली खेलने पर पंजाब और कराची की यूनिवर्सिटी में हिंदू विद्यार्थियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया थाा। मामले की जांच और दोषियों को सजा देने के बजाय कराची और पंजाब यूनिवर्सिटी ने हिंसक घटनाओं से इनकार कर दिया था।
“Hindus can’t celebrate Holi in Sindh. This is not Mumbai or Delhi. Here, only Muhammad’s day will be celebrated. This is the land of Sufi saints. We can’t allow Hindus to celebrate”
– Gen Sec Jamiat Ulema e Islam, Sindh
Meanwhile Bollywood- Khwaja mere pic.twitter.com/FOjkpspcOu… https://t.co/eAbfY3fBEd
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) March 10, 2023