Today Gujarati News (Desk)
नई दिल्ली: आप अब महज साढ़े तीन घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंच पाएंगे. दरअसल, ऐसा हो पाएगा दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस के खुलने के बाद. पीएम मोदी इस एक्सप्रेस वे का रविवार को उद्घाटन करेंगे. इस एक्सप्रेस का एक हिस्सा दौसा और लालसौट से होकर गुजरेगा. बता दें कि पहले दिल्ली से जयपुर पहुंचने में पांच घंटे का समय लगता है.
भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पहला एक्सप्रेसवे है, जो 21 मीटर के मध्यिका के साथ विकसित हुआ है. एक्सप्रेस वे छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा और कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा.
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878