Today Gujarati News (Desk)
नई दिल्ली। ChatGPT को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे थे। ऐसा कहा जा रहा था कि ChatGPT की लॉन्चिंग से Google की छुट्टी हो जाएगी। लेकिन ऐसा होते नहीं दिख रहा है। क्योंकि OpenAI कंपनी की तरफ से ChatGPT को लॉन्च कर दिया गया है। लेकिन ChatGPT के फ्री वर्जन को लॉन्च नहीं किया गया है। OpenAI की तरफ से पेड ChatGPT के वर्जन को लॉन्च किया गया है।
1600 रुपये में आएगा सब्सक्रिप्शन
कंपनी के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक ChatGPT का नया सब्सक्रिप्शन प्लान प्रतिमाह 20 डॉलर यानी करीब 1600 रुपये में लॉन्च किया गया है। ChatGPT को शुरुआत में अमेरिका में लॉन्च किया गया है। हालांकि अभी भी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में ChatGPT के सस्ते सब्सक्रिप्शन को लॉन्च किया जा सकता है।