Today Gujarati News (Desk)
नई दिल्ली: Live Updates of Budget 2023 : देश का आम बजट 2023-24 (Union Budget ) पेश हो गया है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर दिया है. उन्होंने इस बार टैक्स स्लैब में बदलाव भी किया है. नई टैक्स रिजीम चुनने वालों को सरकार बढ़ावा दे रही है और इसमें टैक्स पर ज्यादा छूट दी गई है. इससे पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्तमंत्रालय के अधिकारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सुबह मुलाकात की थी और राष्ट्रपति ने बजट को मंजूरी दी थी. इसके बाद वित्तमंत्री सीतारमण संसद भवन पहुंचीं थीं. पीएम मोदी भी संसद पहुंचे और कैबिनेट की बैठक हुई जिसके बाद वित्तमंत्री ने बजट संसद में पेश किया. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लाल साड़ी में लाल बही-खाते में बजट लेकर संसद पहुंचीं थीं. कैबिनेट की बैठक के बाद संसद में बजट पेश किया गया. निर्मला सीतारमण लगातार पांचवीं बार बजट पेश किया. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ये सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है.
करोड़ों विश्वकर्माओं को होगा लाभ : पीएम नरेंद्र मोदी
ये बजट गरीब गांव के लोग किसान मध्यम वर्ग सभी की उम्मीदों को पूरा करेगा. मैं वित्तमंत्री और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों विश्वकर्मा इस देश के निर्माता हैं. वे अलग अलग सृजन के काम में लगे हैं. इनकी मेहनत को समझते हुए इस बजट में ऐसे लोगों के लिए योजनाएं लाई गई हैं. ये योजनाएं करोड़ों विश्वकर्मा लोगों के जीवन में बदलाव लाएगा.