टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
नई दिल्ली: कंझावला मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. पता चला है कि अंजलि की दोस्त निधि गांजा की सप्लाई करती थी. इतना ही नहीं अवैध तस्करी करते हुए निधि 2020 में आगरा में गिरफ्तार भी हुई थी. आगरा कैंट स्टेशन पर 6 दिसंबर 2020 को निधि पकड़ी जा चुकी है. निधि से 10 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ था. निधि तेलंगाना के सिकंदराबाद से गांजा लाकर दिल्ली ले जा रही थी, तभी जीआरपी ने आगरा में उसे पकड़ लिया. निधि दिल्ली के सुल्तानपुरी की रहने वाली है. कंझावला मामले के सातों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं.
क्या है मामला
आपको बता दें कि 31 दिसंबर को पार्टी कर घर लौट रही अंजलि की स्कूटी को 1 जनवरी तड़के करीब दो बजे एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसे 13 किलोमीटर तक घसीटती चली गई. अंजलि का शव बाहरी दिल्ली के कंझावला में मिला था. कथित तौर पर कार सवार लोगों समेत सात पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना के वक्त अंजलि के साथ निधि थी.
निधि पर अंजलि की मां
अंजलि की मां ने संवाददाताओं से कहा था कि उनकी बेटी ने अपने जीवन में कभी शराब नहीं पी है. रेखा देवी ने कहा, “मैंने निधि को कभी देखा या सुना नहीं है. वह कभी हमारे घर नहीं आई. वह झूठ बोल रही है. मेरी बेटी ने कभी शराब नहीं पी. वह कभी शराब पीकर घर नहीं आई. निधि झूठ बोल रही है.”
भाग गई थी निधि
निधि ने कहा था कि अंजलि कार के नीचे फंस गई और उसे कार में घसीटा गया. कार में सवार लोगों ने एक बार भी अंजलि को बचाने की कोशिश नहीं की. उसने कहा था कि उसने दुर्घटना के बारे में किसी को नहीं बताया, क्योंकि वह डरी हुई थी और उसे डर था कि इसके लिए उसे दोषी ठहराया जाएगा.