टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात के जेतपुर तहसील के ताकुडीपारा इलाके में आज दोपहर बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां बीच बाजार दो सांडों के भिड़ंत हो गई। जिसमें एक सांड की टक्कर से स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलट गया। ऑटो में 10 बच्चे सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। एक बच्चे के हाथ में मामुली चोट आई है। हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया था।
हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। बीच सड़क पर दो सांड़ो के बीच लड़ाई हो रही थी। इसी दौरान एक सांड की टक्कर से दूसरा सांड स्कूली बच्चों से भरे ऑटो से जा टकराया। सांट की टक्कर से ऑटो पलट गया। इस दौरान ऑटो में 10 से ज्यादा स्कूली बच्चे स्कूल जो रहे थे। स्थानीय लोग बच्चों की मदद के लिए दौड़े। खुशकिस्मती से कोई बच्चा गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। एक स्टूडेंट के हाथ में मामुली चोट आई है।
हादसे से डरे बच्चे डरकर रोने लगे। हालांकि, आस-पड़ोस के लोगों ने बच्चों को शांत कराया। कुछ देर में बच्चों के माता-पिता और स्कूल के टीचर भी मौके पर पहुंचे गए। किसी भी बच्चे को कोई गंभीर चोट न आने पर माता-पिता ने राहत की सांस ली।
इस घटना को लेकर मौके पर जुटे लोगों ने नगर पालिका पर रोष जताया। जेतपुर में आवारा मवेशियों से लोग परेशान हो गए हैं। सड़कों पर आवारा मवेशियों के कारण लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका भी आवारा पशुओं को लेकर उचित कदम नहीं उठा रही है।