टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
राजधानी पटना में बुधवार को BSSC की तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की सभी पाली की परीक्षा को रद कराने की मांग को लेकर छात्रों ने महाआंदोलन (BSSC Candidate Protest) का आगाज किया। सैंकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों (BSSC Candidate) के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर जमकर डंडे बरसाए। छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इसमें छात्र नेता दिलीप कुमार समेत 25 से अधिक अभ्यर्थी के घायल होने की सूचना है। बुधवार दोपहर में एक घंटे तक डाकबंगला चौराहा और आसपास अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस की लाठी से बचने के लिए दुकान में घुसे अभ्यर्थियों को भी खदेड़ा गया।
1. बता दें कि सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने पटना कालेज से सुबह 11.15 बजे से पैदल मार्च निकाला था। डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने अभ्यर्थियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। कुछ अभ्यर्थी बैरिकेडिंग लांघ आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
2. पुलिस ने अभ्यर्थियों को पहले कारगिल चौक (Kargil Chowk) पर रोकने का प्रयास किया। अभ्यर्थियों के नहीं मानने पर उन्हें जेपी गोलंबर (होटल मौर्य) तक जाने की अनुमति दी गई। अभ्यर्थियों ने पुलिस को चकमा देते हुए रामगुलाम चौक से एग्जीबिशन रोड की ओर मुड़ गए।
3. आनन-फानन में पुलिस बल को जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा भेजा गया। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों को देख आसपास के थाने की पुलिस भी डाकबंगाला चौराहे पर बुला ली गई।
4. छात्रों के एग्जीबिशन रोड में प्रवेश करते ही एसपी वर्मा रोड, जमाल रोड, भट्टाचार्या पथ आदि जाम हो गया। गाड़ियों को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट किया गया। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।