टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
अक्सर आपने छोटे बच्चों के हाथ में नेल पॉलिश लगी देखी होगी। ऐसा मदर्स लाड़ में आकर या फिर बच्चे की जिद के कारण करती हैं। लेकिन क्या छोटी उम्र के बच्चों को नेल पॉलिश लगाना उनकी सेहत के लिहाज से सेफ है? शायद नहीं। डॉक्टरों के मुताबिक नेल पॉलिश में मौजूद केमिकल बच्चों की बॉडी को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए उन्हें इससे दूर रखना चाहिए।
क्या करें
बच्चे को नेल पॉलिश न लगाएं। अगर लगानी भी हो तो वॉटर बेस्ड नेल पॉलिश खरीदें, इनमें ये हार्मफुल केमिकल्स और अडिक्टिव्स नहीं होते हैं इसलिए इन्हें बच्चों के लिए भी सेफ माना जाता है। बाजार में कई ब्रैंड्स की नॉन-टॉक्सिक और ऑर्गेनिक नेल पॉलिश भी मौजूद हैं जिन्हें खासतौर पर बच्चों के लिए बनाया जाता है। अगर मार्केट में ये नहीं भी मिलें तो इन्हें आप ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।