टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद सरकारी कार्यक्रमों में भी शामिल हुए. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में हावड़ा (Howrah) को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान हावड़ा रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) काफी नाराज हो गईं.
सरकारी कार्यक्रम में ‘जय श्री राम के नारे’ (Slogan of Jai Shri Ram) लगाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी गुस्से में नजर आईं और मंच को छोड़कर नीचे से ही संबोधन किया.
जय श्री राम के नारे से नाराज हुईं ममता
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची थीं. इस दौरान मंच पर मौजूद बीजेपी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए, जिसके बाद ममता बनर्जी नाराज हो गईं और वो मंच पर नहीं गईं.
ममता बनर्जी ने मोदी से क्या कहा?
कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ये भी कहा, “प्रधानमंत्री जी आप आज का कार्यक्रम छोटा रखें क्योंकि आज आप के लिए बहुत दुःख भरा दिन है. मुझे खुशी है कि मेरी ओर से किए गए शिलान्यास का आप उद्घाटन कर रहे हैं. रेलवे के काम के कारण बेहाला इलाके के लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ी है.”
PM मोदी भी जाने वाले थे कोलकाता
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee), केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) समेत कई बड़े नेता हावड़ा में कार्यक्रम में मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी शुक्रवार को कोलकाता जाने वाले थे. वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन से लेकर राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक तक कोलकाता में कई कार्यक्रम आयोजित होने वाले थे, लेकिन पीएम मोदी की मां के निधन के चलते उनका कोलकाता दौरा रद्द कर दिया गया और उन्होंने वर्चुअली कार्यक्रम में शिरकत की.