टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
दक्षिण भारत की फिल्मों की बदौलत इस साल कमाई के मामले में भारतीय फिल्म बाजार गुलजार रहा है. तमिल सिनेमा के लिए साल 2022 पिछले दो दशकों में अब तक का सबसे बेहतरीन साल रहा है. तमिल इंडस्ट्री से
मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: 1 (पीएस:1) और कमल हासन की फिल्म विक्रम ने दुनियाभर में भारतीय सिनेमा की टॉप 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों में जगह बनाई. पीएस:1 ने थिएटर से दुनिया भर में 495 करोड़ रुपये और विक्रम ने 440 करोड़ रुपये की कमाई की है.
इन दोनों फिल्मों की ये कमाई किसी भी पैमाने से असाधारण है. इस इंडस्ट्री में 31 दिसंबर तक की 215 में से कम से कम 20 फिल्में ऐसी रहीं जो इसके निर्माताओं के लिए थियेटर, डिजिटल और सैटेलाइट अधिकारों के नजरिए से काफी फायदेमंद रही हैं.कमाई के मामले में जहां तमिल फिल्म में चकाचौंध रही तो वहीं इसके मुकाबले बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कमाई के हिसाब से रौनक फीकी ही रही.
पहले से ही कोविड की वजह से बीते 2-3 साल में बॉलीवुड फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा झटका लगा है. हालात सामान्य होने के बाद भले ही हिंदी सिनेप्रेमियों ने अपने पसंदीदा सितारों को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख किया हो, लेकिन तमिल फिल्मों के मुकाबले कमाई के मामले में बॉलीवुड को वो मकाम नहीं दिला पाए.
बड़े स्टार और तमिल फिल्मों का जलवा
देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी तमिल इंडस्ट्री को कामयाबी का सुनहरा मुकाम दिलाने में जिन फिल्मों ने योगदान दिया है. उन सभी में बड़ी और नामी -गिरामी स्टार कास्ट है. यही वजह रही की कॉलीवुड दुनिया में छा गया. साल की अन्य टॉप ग्रोसर्समें केजीएफ: चैप्टर 2, आरआरआर (दोनों तमिल में डब की गई), बीस्ट, वलिमै, थिरुचित्राम्बलम, डॉन, सरदार और लव टुडे जैसी फिल्में शामिल हैं.
इस टॉप ग्रोसर्स चार्ट में इकलौती छोटी फिल्म लव टुडे हैं. रजनीकांत की साल 2018 में आई 2.0 के बाद पीएस:1 ऐसी दूसरी तमिल फिल्म है जिसने दुनिया भर में थिएट्रिकल ग्रॉस यानी कुल कमाई में रिकॉर्ड बनाया है. कई लोगों का मानना है कि अगर थियेटर में रिलीज होने के 5 हफ्ते बाद ओटीटी पर इसका प्रीमियर नहीं होता तो यह कमाई के मामले में रजनीकांत की 2.0 को पीछे छोड़ देती.
हालांकि तमिलनाडु में ये ऐसी पहली फिल्म बनी जिसने थियेटर से कमाई की हिस्सेदारी में 105 करोड़ रुपये कमाकर रिकॉर्ड कायम किया है. इससे पहले किसी भी तमिल फिल्म ने तमिलनाडु के सिनेमाघरों से इतनी कमाई नहीं की है. पीएस:1 के मुकाबले खड़ी इस साल रिलीज हुई तमिल फिल्म विक्रम ने भी तमिलनाडु के सिनेमाघरों से 80 करोड़ रुपये की कमाई की है.
इन दोनों ही फिल्मों ने तमिल सिनेमा के इतिहास में एक बेंचमार्क सेट किया है. और हो भी क्यों न समीक्षकों और दर्शकों ने इसे पहले कभी नहीं देखी गई फिल्मों के उत्साह के साथ सराहा है. वास्तव में ये इन दोनों फिल्मों का ही कमाल है जो सूबे के दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस ले आईं. तमिल सिनेमा के लिए यह साल ख्वाबों के पूरा होने का सुनहरा साल रहा है. तमिल सिनेमा इस साल बढ़ा और बढ़ता ही गया.
मशहूर कॉलीवुड ड्रिस्ट्रीब्यूटर और एग्जीबिटर्स तिरुप्पुर सुब्रमण्यम ने द हिंदू से कहा, “यह पिछले दो या तीन दशकों में शायद सबसे अच्छा साल है क्योंकि फिल्म का कंटेंटने न केवल तमिलनाडु में बल्कि दुनिया भर में नए जमाने के थिएटर दर्शकों को भाया है.
इस साल कंटेंट इज किंग की कहावत सच साबित होती है, वरना आप लव टुडे जैसी छोटी फिल्म के अपनी लागत से लगभग 8 गुना अधिक कमाई करने और निवेश और रिटर्न के आधार पर साल की सबसे अधिक फायदा देने वाली फिल्म बनने को किस तरह समझा पाएंगे.”
सुब्रमण्यम यह भी कहते हैं कि कॉलीवुड फिल्म कारोबार की पुरानी रूल बुक को फिर से लिखा जा रहा है और दर्शकों में फिल्में देखने और पसंद करने का नजरिया और साफ हो रहा है. वह बताते हैं कि चोल साम्राज्य के इतिहास पर बनी फिल्म पीएस:1 ने दर्शकों के दिल को छू लिया, जबकि कोबरा जैसी मास मसाला यानी मनोरंजन से भरपूर फिल्म को कुछ शो ही के बाद दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया.
साल 2022 में दक्षिण भारत की कमाई के मामले में टॉप 5 फिल्में
क्र. संख्या फिल्म भाषा वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
1. केजीएफ- चैप्टर 2 कन्नड 1228.3
2. आरआरआर (RRR) तेलगू 1144
3. पोन्नियिन सेलवन: 1 तमिल 500.8
4. विक्रम तमिल 424
5. कंतारा कन्नड 393.3